योग तथा भारतीय परम्परा।
“त्वमेव माता च पिता त्वमेव, तवमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।
त्वमेव विद्या च द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वम् मम देवदेवं।।”
भारतीय परंपरा तथा योग का इतिहास जानने के लिए, हमें भारतीय इतिहास के पिछले 5000 वर्षों का सिंहावलोकन करना होगा। योगाभ्यास का सर्वप्रथम चित्रण लगभग 3,000 ई पू. में सिंधु घाटी सभ्यता के समय की मोहरो और मूर्तियों में मिलता है। ऐसे ही एक मोहर पर भगवान शिव, जिनको “महायोगी” कहा गया है, कि प्रतिमा के आदि रूप का चित्रण है। मोहर पर वे जंगली जंतुओं से घिरे “योग मुद्रा” में आसींन दिखाई गए हैं। भगवान शिव को “पशुपतिनाथ” भी कहते हैं ।अपने इस रूप में वे पशु जीवजंतुओं के रक्षक हैं
नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ का एक विशाल भव्य मंदिर भी है।”हिंदू धर्म” का अर्थ बहुत विशाल है। हिंदू धर्म का अर्थ मात्र “हिंदुत्व” नहीं है और न ही यह कोई संप्रदाय है यह तो जीवन दर्शन है । इसका कोई संस्थापक नहीं है। यह “चिरन्तन प्रकृति अथवा “सर्व भोम” विधान है। ।इसका न तो आदि है न अंत । हमारे धर्म का आशय अपनी धार्मिक, सामाजिक, आदि सभी अभिव्यक्तियों में ब्रह्मांड का संचालन करने वाली व्यवस्था से है।अर्थात परम शक्तिमान ईश्वर जिसे हम ने तो जीव कह सकते हैं न निर्जीव, जो इंन्द्रिय रहित है, असंयुक्त है, सब का आधार है, गुणातीत है, तथापि गुणों का उपभोग करता है, सब जीवो के भीतर विराजमान है अचल है तथा चल भी है अपनी सूक्ष्मता के कारण अप्रत्यक्ष है, अति निकट है तथा अति दूर भी वही है, वह जीवो के बीच विभाजित नहीं है वह भक्षण करता है तथा सर्जन करता है। वह सभी प्रकाश को का प्रकाश है अंधकार से परे कहा जाता है प्रज्ञा, प्रज्ञा पदार्थ, प्रज्ञा धारा, बोधगम्य, सभी के हितों में आसीन है।